यहां बाढ़ क्षेत्र में गंगा दशहरा पर गंगा जी नहाने गए श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई. बाढ़ क्षेत्र में गंगा नदी में यह नाव उमानाथ घाट के पास पलटी. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त ये हादसा हुआ नाव में 17 लोग सवार थे. 4 लोग अभी भी लापता हैं. इन सभी लोगों की तलाश जारी है. मौके पर अधिकारी पहुंचे हुए हैं और एसडीआरएफ बचाव अभियान चलाए हुए है.
पटना नाव हादसा: 12 लोगों को बचाया गया
एसडीएम शुभम कुमार ने बताया कि नाव हादसे की घटना में नाव में सवार एक ही परिवार के 17 लोगों में से 12 को बचा लिया गया है. इस तरह से पांच सदस्य अभी भी लापता हैं.