नवनियुक्त किसान मोर्चा के भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल बुला का भिनाय उपखंड मैं भव्य स्वागत…


भिनाय अजमेर बालकृष्ण शर्मा की रिपोर्ट

भिनाय उपखंड
मैं नवनियुक्त भाजपा किसान मोर्चा के अजमेर जिला अध्यक्ष भंवरलाल बुला का भिनाय उपखंड के समस्त कार्यकर्ताओं ने उनके निवास स्थान पर जाकर साफा व माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

व साफा बंधवा कर उनको बधाई भी दी गई, इस दौरान बुबकिया गांव के सुकलाल ग्वाला ने कहा की किसानों की बेहतरी के लिए वर्षों से लगातार आवाज उठाने वाले भंवरलाल बुला को किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने एक अच्छा संदेश दिया है,बुला को किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपार हर्ष व्यक्त किया है,

अभी पिछले दिनों ही भंवर लाल बुला ने अपने जिले के किसानों के बिजली के बिल माफी ओर तूफान से हुए नुकसान के लिए किसानों को राहत दिलाने के लिए जिला कलेक्टर अजमेर को ज्ञापन सौंपा था।

इस दौरान सुकलाल ग्वाला बुबकिया, हंसराज चौधरी भटियाणी, कैलाश रणवा ,महेश रणवा रामालिया,हरिराम चौधरी रघुनाथगढ़, लक्ष्मण चौधरी भेरू खेड़ा मौजूद रहें।

Share
Now