विषय: “हमारी नर्सें, हमारा भविष्य। नर्सों की देखभाल से मजबूत होती हैं अर्थव्यवस्थाएं।”
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की पूर्व बेला पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में ग्लोकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निज़ामुद्दीन, रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी, प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिनबे, अकादमिक इंचार्ज डॉ. रेशमा ताहिर, चीफ़ प्रॉक्टर श्री जमीरुल इस्लाम, डीन फार्मेसी कॉलेज, प्रोफेसर उमेश कुमार,
प्राचार्य, ग्लोकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रोफेसर अरुल वेन्धन सैमुअल, उप डीन श्री कुलदीप के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सुश्री रचेल जोसेफ ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।
इसके पश्चात बी.एससी नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत माइम ने उपस्थित सभी जनों को नर्सों के महत्व का भावपूर्ण संदेश दिया। इसके पश्चात रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी, अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निज़ामुद्दीन, एवं प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिनबे ने नर्सिंग प्रोफेशन की महत्ता पर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। छात्रा अंचल की सांस्कृतिक प्रस्तुति और छात्र साकिब द्वारा प्रस्तुत कविता ने कार्यक्रम को सरस बना दिया। छात्रा सिया ने नर्स दिवस पर प्रभावशाली वक्तव्य दिया, तत्पश्चात शाक्षी एवं अदीबा की युगल सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम का समापन डिप्टी डीन श्री कुलदीप द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।
