ग्लोकल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया वर्ष 2024 का भव्य दीक्षांत समारोह
ग्लोकल विश्वविद्यालय में रविवार की शाम एक भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एवं मुख्यवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी श्री एन.एच. रिज़वी थे।
इस समारोह के विशिष्ट अतिथि एम.टी.एन.एल – एस.टी.पी.आई. आईटी सर्विस के सी.ई.ओ. डॉ. रजनीश अग्रवाल थे ।
दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता ग्लोकल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती नें किया एवं दीक्षांत की शपथ भी दिलाए।

ग्लोकल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती नें
उपाधिधारकों में से 18 विद्यार्थियों को चांसलर मेडल और 19 विद्यार्थियों को वाइस चांसलर मेडल प्रदान किया और इसके अलावा विश्वविद्यालय से पीएचडी धारकों को भी उपाधि से विभूषित किया जाएगा।
शैक्षणिक जुलूस के आगमन के पश्चात दीक्षांत समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया l
समारोह का स्वागत भाषण
पीवीसी प्रोफेसर (डॉ.) जॉन फिनबे के द्वारा दिया गया l
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) पी.के.भारती के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति की गयी l

रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे के द्वारा “कन्वोकेशन ओपन” की घोषणा की गयी एवं पीवीसी प्रोफेसर (डॉ.) सतीश के शर्मा द्वारा डिग्री प्रदान की गयी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रजनीश अग्रवाल का संबोधन हुआ l
माननीय मुख्य अतिथि एन.एच. रिज़वी द्वारा दीक्षांत समारोह का संबोधन किया गया l
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेशमा ताहिर, डॉ. शोभा त्रिपाठी एवं डी एस डब्लू स्वर्णिमा सिंह के द्वारा किया गया l
धन्यवाद ज्ञापन पीवीसी प्रो. (डॉ.) पी.के. द्वारा मिश्रा के द्वारा किया गया l
गणमान्य व्यक्तियों के लिए मोमेंटो प्रस्तुति एवं ग्रुप फोटो सेशन किया गया l
रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) एस.पी. पांडे द्वारा “दीक्षांत समारोह समापन” की घोषणा की गयी एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा हुआ l जिसके बाद डिनर का आयोजन हुआl