उझानी। मक्का की फसल की रखवाली करते समय रेलवे ट्रैक पर पहुंची गाय को बचाने की कोशिश में प्रवेश यादव चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार तड़के परिजनों को जब उनका शव ट्रैक पर मिला तो मौके पर पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मृतक प्रवेश यादव (30) पुत्र बुधपाल सिंह कोतवाली क्षेत्र के गांव धमेई के निवासी थे। वह घर से मंगलवार देर शाम अपने खेत में छुट्टा पशुओं से मक्का की फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। बताते हैं कि मंगलवार रात में करीब दो बजे एक गाय उन्हें रेलवे ट्रैक के पास नजर आई। वह गाय को खदेड़ने के लिए दौड़े तो ट्रेन की चपेट में आ गए। इसके करीब एक घंटे बाद खेत पर मौजूद परिवार का युवक उन्हें आवाज लगाते हुए ट्रैक के पास पहुंचा तो प्रवेश का शव पड़ा दिखा।
तड़के करीब पांच बजे कोतवाली से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों से भी हादसे के बारे में जानकारी की। इसके बाद शव कब्जे में ले लिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम कराके शव प्रवेश के परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रवेश की चार बेटियां हैं।