बखरी में एक पत्रकार के साथ गाली-गलौज का आया मामला सामने

बखरी (बेगूसराय)l एक ओर जहां पत्रकारिता की स्वतंत्रता की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर बखरी में एक पत्रकार के साथ गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना में दिये गये आवेदन में पत्रकार चंद्रकिशोर पासवान ने कहा गया है कि वे बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर मुसहरी स्कूल के समीप मकई खेत में आग लगने की सूचना पर न्यूज संकलन के लिए शुक्रवार को लगभग दो बजे पहुंचे थे।उसी समय रामपुर निवासी दिलीप मुखिया के पुत्र विजय मुखिया आया और जातिसूचक शब्द तथा भद्दी भद्दी गालियां देने लगा, मना करने पर धक्का मुक्की करते हुए हाथ से आवश्यक कागजात वाले डायरी छीन लिया ओर बोलने लगा न्यूज़ किससे पूछ कर लगा रहा था कहते हुए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली देने लगा।
वहीं पत्रकार ने बताया कि विजय मुखिया ने उन्हें बिना किसी कारण के धमकाया और सार्वजनिक रूप से जाति सूचक अपशब्द कहा इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपित विजय मुखिया के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पत्रकारिता की स्वतंत्रता की रक्षा की दिशा में यह एक अहम मामला बन गया है और स्थानीय पत्रकारों के बीच भी इसे लेकर आक्रोश की लहर देखी जा रही है।बखरी के स्थानीय लोग और पत्रकार संगठन भी इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया।

Share
Now