The Kashmir file को लेकर बीजेपी के बड़े नेता के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज! आपत्तिजनक टिप्पणी कर….

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादित टिप्पणी देने के मामले में पंजाब पुलिस ने बीजेपी प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ FIR दर्ज की है। वरिष्ठ वकील और आप कार्यकर्ता राम कुमार झा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री करने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर तेजेंदर पाल बग्गा ने विवादित टिप्पणी की थी।

उन्होंने दिल्ली के सीएम के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा था जब सौ ह@#$ मरे होंगे तब कहीं एक अरविंद केजरीवाल पैदा होता होगा। तेजेंदर पाल बग्गा की इसी टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने पर तेजेंदर पाल बग्गा ने ट्विटर पर ही प्रतिक्रिया दी है। तेजेंदर बग्गा ने लिखा- एक नही 100 FIR करना,लेकिन केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा बोलेगा तो मैं बोलूंगा,अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार पर ठहाके लगाएगा तो मै बोलूंगा चाहे उसके लिए मुझे जो अंजाम भुगतना पड़े मैं तैयार हूं।मै केजरीवाल को छोड़ने नही वाला,नाक में नकेल डाल के रहूंगा उसके। 

तेजेंदर बग्गा के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कई लोग ट्वीट कर रहे हैं। गौरतलब है कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री किए जाने की मांग उठी थी। इसके जवाब में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि एक डायरेक्टर फिल्म बेचकर करोड़ों रुपये कमा रहा है और बीजेपी वालों को पोस्टर चिपकाने का काम दे दिया है।

उन्होंने कहा था कि अगर फिल्म का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों की तकलीफ दिखाना है तो फिल्म को यूट्यूब पर क्यों नहीं डाल देते? सीएम केजरीवाल ने आगे कहा था कि बीजेपी को चाहिए कि विवेक अग्निहोत्री से कहकर फिल्म को यूट्यूब पर डलवा दें, फिल्म को टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत है? 

Share
Now