देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूसरी पारी के करीब 100 दिन बाद राज्य में 50 आईएएस और पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। ट्रांसफर हुए अधिकारियों में टिहरी और बागेश्वर के डीएम भी शामिल हैं। जबकि कई अधिकारियों को हल्का तो कुछ को भारीभरकम विभाग देकर कद बढ़ाया गया है। टिहरी की डीएम ईवा श्रीवास्तव को हटाते हुए सौरभ गहरवार को डीएम बनाया है। बागेश्वर से विनीत कुमार की जगह रीना जोशी को डीएम बनाया है।देखिए पूरी सूची किस अधिकारी को क्या जिम्मेदारी मिली है।

