लखनऊ में बड़ा दर्दनाक हादसा: चलती बस में लगी आग, 5 यात्री जिंदा जले…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। मोहनलालगंज क्षेत्र के किसान पथ पर दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में करीब 60 यात्री सवार थे। आग इतनी तेजी से फैली कि महज 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई।

नींद में थे यात्री, अचानक मच गया हड़कंप

घटना के वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले बस में धुआं भरने लगा जिससे यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई। जब तक यात्री कुछ समझ पाते, बस में आग भड़क चुकी थी। लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों और दरवाजों की ओर भागे, लेकिन ड्राइवर की अतिरिक्त सीट ने बाहर निकलने का रास्ता रोक दिया, जिससे कई यात्री फंस गए और बाहर नहीं निकल सके।

कांच तोड़कर तोड़कर भागा ड्राइवर

हादसे के दौरान ड्राइवर ने सबसे पहले शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी।

शॉर्ट सर्किट की आशंका, फॉरेंसिक जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन अंतिम पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अन्य यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now