अक्सर हम सुनते और देखते रहते है की कैसे बिहार में आए दिन कोई न कोई खेला होता ही रहता है , दअसल बिहार के वैशाली से जो मामला सामने आया है उसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएगे की आखिर ऐसा क्यु,
पुरा मामला
दअसल बिहार के वैशाली में जन्दाहा प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में करवाई शुरू होने ही वाली थी की पंचायत समिति के सदयस्य ने मीटिंग में मौजूद जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को जूता फेंककर मार दिया. इसके साथ ही गाली-गलौज भी की,इतना ही नहीं पंचायत समिति के सदस्य ने इंजिनीअर को जान से मारने तक की भी धमकी दी है। घटना के बाद मीटिंग में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने माहौल को शांत कराया. हालांकि, इसके बाद पंचायत समिति सदस्य के स्तर पर माफी भी मांगी गई. तब जाकर कहीं मीटिंग शुरू हुई.