आर एम के उच्च विद्यालय के मैदान में बांका जिला फुटबॉल संघ के द्वारा आयोजित विश्वजीत मेमोरियल सीनियर डिवीजन फुटबाल चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच मोनू इलेवन बनाम बीएफसी बांका ।जिसमें पेनल्टी शूट जिसमें पेनल्टी शूट में मोनू 11 की टीम चार गोल से विजय हुआ । इसके पहले मैच का उद्घाटन आदरणीय जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस कप्तान उपेंद्रनाथ वर्मा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में की मार कर खेल प्रारंभ कराया। बांका जिला फुटबॉल संघ के महासचिव संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 28 जनवरी को एम पी एफ क्लब कुर्मा डीह बनाम जयपुर फुटबॉल क्लब के बीच दूसरा मैच एवं तीसरा मैच ब्लैक पेंथर्स समुखिया बनाम रॉक स्पोर्टिंग क्लब तेतर कोला बेलहर के बीच खेला जाएगा। मौके पर ।बांका जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, दिवाकर झा शास्त्री, विनोद कुमार यादव, सुधांशु कुमार, मोनू कुमार, सुमित कुमार, ईश्वर कुमार,उत्सव, आरव, उत्कर्ष सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी एवं दर्शन गण उपस्थित थे। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
