AAP के विधायक गुरप्रीत गोगी की संदिग्ध गोलीबारी में मौत, रिश्तों पर उठे……

आपको बता दे की आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की शुक्रवार देर रात संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। गोली चलने की आवाज आते ही उनके पारिवारिक सदस्य और उनकी सुरक्षा में तैनात मुलाजिम कमरे में पहुंचे और उन्हें डीएमसी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह लुधियाना पश्चिम से विधायक थे और कांग्रेस में रहकर अपना राजनीतिक कॅरिअर शुरू करने वाले थे। और वह पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु के नजदीकी थे, लेकिन रिश्तों में खटास के बाद उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और 2022 के विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले आप में शामिल हो गए थे।

गोगी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था और उन्होंने बुड्ढा दरिया प्रोजेक्ट की शिलान्यास पट्टिका भी तोड़ दी थी। वह इलाके में चार बार पार्षद रहे थे और इस बार निकाय चुनाव में अपनी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी को चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन वह चुनाव हार गईं थीं।

गोगी की मौत पर पंजाब आप के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि यह पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। सीएम भगवंत मान ने भी विधायक गोगी की मौत पर शोक जताया और कहा कि वे बहुत अच्छे इंसान थे।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now