भाजपा के पटना कार्यक्रम में ‘ईश्वर-अल्लाह’ गाने पर बवाल, लालू यादव भड़के और फिर…

आपको बता दे की बिहार में भाजपा के कार्यक्रम में एक हैरान करने वाली घटना घटी। यहां कार्यक्रम में ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर पटना में भाजपा ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसका नाम ‘मैं अटल रहूंगा’ था। और इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका देवी ने महात्मा गांधी के भजन ‘रघुपति राघव राजा राम-पतित पावन सीता राम’ गाया, जिस पर भाजपा के लोगों ने बवाल शुरू कर दिया।

वही गायिका देवी ने बताया कि उन्हें माफी मांगनी पड़ी, लेकिन उनका मानना है कि हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सभी एक हैं और महात्मा गांधी का यह भजन इसी एकता को दर्शाता है। देवी ने कहा कि हमारे बीच एकता होनी चाहिए और मानवता को अपनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान को कई नाम दिए गए हैं, लेकिन सबका उद्देश्य भगवान ही है।

बता दे, इस घटना पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया है। लालू यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों ने गांधी जी के भजन को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया, जो उनकी ओछी समझ को दर्शाता है। और राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि नीतीश कुमार का यह कैसा शासन है, जो गंगा-जमुनी तहजीब को खत्म करना चाहता है?

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now