दिल्ली में चुनाव के नजदीक आते ही सियासी गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा ,अब इसी कड़ी में एक नाम आता है ,प्रवेश वर्मा बीजेपी के पूर्व सांसद वर्मा पर बुधवार को वोट के बदले पैसे बांटने के आरोप लगे. अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगते हुए कहा ,की बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरा प्रवेश वर्मा ने महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांटे. इसका कुछ वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वहीं परवेश वर्मा का कहना है कि यह एक सामान्य मदद है, जो वे हमेशा करते हैं. वर्मा के समर्थन में बीजेपी भी उतर आई है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि हार के डर से अरविंद केजरीवाल इस तरह का आरोप लगा रहे हैं.