यूपी में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा बनी मजाक ,ब्लैक बोर्ड से देख परीक्षा दे रहे स्टूडेंट……

गौतमबुद्ध नगर जिले में सरकारी स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को दूसरे दिन भी प्रश्न पत्र नहीं मिले। हाल ये रहा की शिक्षको ने प्रश्नो को ब्लैक बोर्ड पर उतारा जिसकी मदद से बच्चो ने परीक्षा दी। चारों ब्लॉक के 511 स्कूलों में छात्रों को ब्लैकबोर्ड से प्रश्नों को उतारना पड़ा। विभाग की ओर से स्कूलों में प्रश्न पत्र नहीं भेजे गए, जिसके कारण पहले शिक्षकों ने ब्लैक बोर्ड पर सवालों को लिखा। छात्रों ने सवालों को ब्लैक बोर्ड से उतरकर कॉपी में लिखा।

परीक्षा के प्रश्न पत्र हुए वायरल
यही नहीं गजब तो तब हुआ जब 24 से 28 तक होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र भी शिक्षकों के ग्रुप पर भेज दिए गए। परीक्षा होने से पहले ही पेपर वायरल हो गए। वॉट्सऐप के जरिए पेपर भेजा गया है। हालांकि, विभाग उनको मॉडल पेपर बता रहा है। गनीमत ये रही कि शिक्षकों ने बच्चों को कॉपी मुहैया कराई है।

Share
Now