प्रताप सारंगी का गाल पड़ा नीला, मुकेश राजपूत की हालत गंभीर, RML ने जारी….

आपको बता दे की नई दिल्ली में संसद परिसर में हुए प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की में घायल हुए भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत के स्वास्थ्य को लेकर राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ने हेल्थ अपडेट जारी किया है। आरएमएल अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि सारंगी के गाल की हड्डी पर सूजन और नीलापन है, और उनके गाल की हड्डी पर थोड़ा खून जमा हुआ है। और डॉ. शुक्ला ने यह भी बताया कि सारंगी का एक्स-रे करवाया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि यह कोई मामूली फ्रैक्चर है या भौं के ऊपर चोट की वजह से है।

वही, बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को अभी भी थोड़ा चक्कर आ रहा है और वह असहज महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं। धक्का-मुक्की के दौरान मुकेश का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, जिससे उन्हें खबराहट हो रही थी। हालांकि, शुक्रवार को अस्पताल ने बताया था कि उनकी स्थिति सामान्य हो गई है

दरअसल कि एनडीए और इंडिया दोनों गुटों के सांसदों के विरोध प्रदर्शन के बाद संसद परिसर में धक्का-मुक्की हो गई। इसमें दो सांसद घायल हो गए। बीजेपी की शिकायत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now