पुरकाज़ी विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही एक मुस्त समाधान योजना को सफल बनाने के लिए विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी कपिल मुनि एवं अवर अभियंता चंद्र प्रकाश और दिलशाद अली के साथ नगर पंचायत के अध्यक्ष जहीर फारूकी एडवोकेट से संपर्क किया और उन्हें एक समाधान योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि समस्त विद्युत वितरण निगम में समस्त विद्युत भार के घरेलू वाणिज्यिक निजी संस्थान औद्योगिक श्रेणी के विलंबित भुगतान अधिभार में छूट दी जा रही है घरेलू उपभोक्ताओं के 1 किलो वाट भार तक एक मुस्त भुगतान पर 100% छूट दी जाएगी इसी प्रकार से तीन चरणों में विलंबित भुगतान के अधिकार पर श्रेणी के हिसाब से 80 एवं 70% तक की छूट दी जाएगी उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को दिनांक 30 सितंबर 2024 तक की मूल बकाए का 30% पंजीकरण राशि के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा नगर पंचायत के अध्यक्ष जहीर फारुकी एडवोकेट ने विद्युत उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकर से संदेश जारी करते हुए उपभोक्ताओं को जानकारी दी और शीघ्र एक मुस्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की इसके अलावा विद्युत विभाग की टीम गांव गांव जाकर लोगों को छूट की जानकारी देते हुए छूट का लाभ उठाने की पुरजोर अपील कर रही है इस अवसर पर सभासद शाह आलम गौर, हाफिज जुल्फिकार,हाफिज मोहसिन,आदिल फरीदी आदि मौजूद रहे विद्युत विभाग की टीम में मुख्य रूप से उपखंड अधिकारी कपिल मुनि अवर अभियंता चंद्र प्रकाश दिलशाद अली चौधरी मुकेश,नाजिम अली,नसीम अहमद ,अंशुल चौधरी ,ओमकार आदि योजना का पूरी जोर से प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं!
एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने का प्रचार प्रसार, जहीर फारुकी
