झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर अब तक 47.92 फीसदी वोटिंग हो चुकी है,जबकि अन्य क्षेत्र धनबाद-बोकारो फिर फिसड्डी साबित हुए, लेकिन वोटिंग परसेंट बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है..
सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत मतदान महेशपुर में हुई है. सिल्ली और नाला में भी बंपर वोटिंग हो रही है..
आज झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है, अभी जानकारी मिलने तक 1 बजे तक झारखंड में 47.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत मतदान महेशपुर में हुई है. सिल्ली और नाला में भी बंपर वोटिंग हो रही है, वोटिंग के मामले में अभी तक धनबाद जिला फिसड्डी साबित हो रहा है. यहां के लोग मतदान के लिए घरों से नहीं निकल रहे. धनबाद विधानसभा सीट पर अपराह्न 1 बजे तक महज 33.96 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.जबकि बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 34.51 प्रतिशत और झरिया में 36.95 प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई है. उधर, संताल परगना के महेशपुर में 58.77 फीसदी और नाला में 55.6 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. राजधानी रांची के सल्ली विधानसभा क्षेत्र में 56.5 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. यह जानकारी झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने दी है, उन्होंने बताया कि मॉक पोल के दौरान 69 बैलट यूनिट, 113 कंट्रोल यूनिट और 191 वीवीपैट बदले गए. वहीं, मतदान के दौरान 24 बैलट यूनिट, 20 कंट्रोल यूनिट और 89 वीवीपैट बदले गए हैं. उन्होंने बताया क मधुपुर में एक पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान कराने के आरोप में प्रिजाइडिंग ऑफिसर शंकर कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है! रिपोर्ट अमित कुमार सिन्हा..
झारखंड में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, वही अभी तक धनबाद बोकारो फीसदी…
