शकील बिन हनीफ मुर्तद और फितना है हिम्मत हे तो इन सवालों के जवाब दें…..

शकील बिन हनीफ और शकीली अफराद से इन सवालों के जवाब लिखित रूप में देने का आग्रह।

1 शकीलियत और कादियानियत में क्या फ़र्क है।

2 अल मसीह मोउद और मसीह दज्जॉल में क्या फ़र्क है।

3 अल मसीह ईसा इब्न मरियम के पैदा होने से पहले अल्लाह ताला ने उनके नाम की बशारत दी (सुरा आल इमरान आयात (45) शकील खान का नाम ईसा किस ने रखा।

4 हजरत ईसा अल्लाह के हुक्म से बगैर बाप के पैदा हुए हजरत मरियम के बेटे तकरीबन 2000 साल पहले पैदा हो चुके हैं शकील खान के बाप का नाम हनीफ है यह कैसे ईसा बन गया।

5 क्या इस्लाम में पुनः जन्म का अक़ीदा है।

6 हजरत ईसा इब्न मरियम को ना कत्ल किया गया ना सूली पर चढ़ाया गया (यहूदियों ईसाइयों के विपरीत सुरा निसा आयत 157 और 158) हज़रत ईसा को अल्लाह ने उठा लिया जिनसे मोहम्मद साहिब की सफर मेराज में दूसरे आसमान पर मुलाक़ात हुई तो यह शकील खान औरंगाबाद महाराष्ट में कैसे ईसा बन गया।

7 हजरत ईसा दो फरिश्तों के परों पर हाथ रखकर दमिश्क की मस्जिद में उतरेंगे और इमाम मेहदी की इक़्तेदा में फजर की नमाज पढ़ेंगे। दज्जॉल को लूद के मुकाम पर कत्ल करेंगे ज़ाहिर है कि जवान होंगे। इमाम मेहदी मदीना में पैदा होंगे दोनों अलग अलग इंसान होंगे। शकील खान कैसे ईसा और इमाम मेहदी दोनों होने का दावा करता है।

8 इमाम मेहदी हजरत हसन की औलाद से होंगे जाहिर है नसब सैयद होगा शकील खान सैयद नहीं हैं तो इमाम मेहदी कैसे हैं।

9 शकील खान के जिस्म में दो रूहें एक हजरत ईसा और इमाम मेहदी की किस तरह आ गई जबकि एक जिस्म में एक ही रूह होती हैं। और यही अल्लाह का निजाम है इसके बरअक्स एक जिस्म में तीन रूहें शकील खान, हजरत ईसा और इमाम मेहदी की किस तरह हो सकती हैं।

10 मसीह मोउद और इमाम मेहदी का पहला दावेदार मिर्ज़ा गुलाम अहमद कादियानी मर चुका हैं दूसरा दावेदार मौत की तरफ बढ़ रहा हैं जो एक ही तरह दावा कर रहा हैं इमाम मेहदी, दज्जॉल और हजरत ईसा के आने से पहले इस तरह के कितने दावेदार मसीह दज्जॉल होंगे जिनके बारे में हमारे आका मोहम्मद स.अ.स ने इरशाद फरमाया।

जवाब अरसाल इस पते पर करें।
खुर्शीद अहमद
37 प्रीति एनक्लेव माजरा देहरादून उत्तराखंड
मोबाईल 9548310328

Share
Now