बीते एक सप्ताह से ज़िला बार संघ मुजफ्फरनगर में चल रहे धरने में लक्ष्य सामाजिक संस्था के अध्यक्ष और 11 वर्ष के प्रैक्टिशनर तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने वक्ता के रुप में अपने विचार रखते हुए कहा कि 29 तारीख को जो घटना घटी, वह पूर्ण रूप से अनैतिक थी, हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई तक नहीं हो पा रही है, और पुलिस कमिश्नर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं इसके चलते वकीलों का अपमान हो रहा है इसी कारण हम पिछले 7 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने माँग करते हुए कहा कि गाजियाबाद के ज़िला जज का तबादला और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए|
अंत में उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा कि जल्द ही इस प्रकरण का निपटारा नहीं हुआ तो अधिवक्ता सड़कों पर होंगे और अपने न्याय के लिए संघर्ष करेंगे अधिवक्ता साथी चुप बैठने वाले नहीं है सभी युवा साथी अपनी ताकत लगा देंगे और अपने अधिवक्ता समाज को न्याय दिला कर रहेंगे|