अंगुली जब मुक्का बनती है तो तोड़ने वाले के दांत टूट जाते हैं बोले – जगतगुरु रामभद्राचार्य….

चुनाव से पहले वार पलटवार का दौर और आरोप प्रत्यारोप का दौर तो लगातार जारी रहता है ,लेकिन इस बार होने वाले चुनाव हो या फिर उपचुनाव हो उसमें अलग ही दौर ट्रेंड कर रहा है उसे दौर का नाम है पोस्टवार। आपको बता दें कि महाराष्ट्र झारखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं लेकिन वहीं पोस्टवार के जरिए भाजपा सपा पर और सपा भाजपा पर लगातार वार कर रही है। उत्तर प्रदेश में लगातार पोस्टवार जारी है दीवारों पर रोज अलग-अलग पोस्टर चिपकाए जाते हैं । फिलहाल पोस्टवार वह इतना ज्यादा चल रहा है कि जिसको लेकर सभी राजनीतिक हो या पीठाधीश्वर हो या कोई जगत गुरु को हर कोई अपने-अपने बयान दे रहे है। हाल ही में पोस्टर वार को लेकर तुलसी पीठ संस्थापक जगतगुरु रामभद्राचार्य ने भी एक बयान जारी किया है।

जगतगुरु रामभद्राचार्य ने बटेंगे तो कटेंगे को लेकर योगी आदित्यनाथ का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल्कुल सही बात है क्योंकि जब एक उंगली होती है तो उसे कोई भी तोड़ देता है लेकिन वही ऊंगली जब मिलकर मुक्का बन जाती हैं तो तोड़ने वाले के दांत टूट जाते हैं,और यह दिया गया बयान काफी सुर्खियों में है। आपको बता दें की जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कई ऐसे बयान दिए हैजो कश्मीर को लेकर हो या फिर 370 को लेकर हो लगातार रामभद्राचार्य अपने बयान के चलते सुर्खी में बने रहते हैं। आपको बता दे कि उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री के नाम पर भी एक विवादित बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देश को बांटने का काम किया ।

लेकिन फिलहाल यूपी में चुनाव को लेकर वार पलटवार के दौर के साथ-साथ ही पोस्ट बार भी लगातार जारी है।आपको बता दे कि फिलहाल एक नया पोस्टर आज जारी हुआ है जिसमें लिखा गया है कि अखिलेश का फियर बीजेपी का अंत नियर अब देखना होगा की क्या पोस्ट वार का भविष्य यही सिमट कर रह जाता है।

Share
Now