नावकोठी( बेगूसराय ) l प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड और अंचल के कर्मियों ने भ्रष्टाचार से बचने के लिए सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली। बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने अधिकारियों और उपस्थित कर्मियों को भ्रष्टाचार से बचने के लिए सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी।उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। इसके उन्मूलन के लिए सरकार, नागरिक और निजी क्षेत्र को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सभी ने नीतिपरक कार्यों को बढ़ावा देने, रिश्वत न लेने और न देने, पारदर्शिता, जिम्मेदारी और निष्पक्षता पर आधारित सुशासन की प्रतिज्ञा की।इसके साथ ही, सभी कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने, संबंधित पक्षों और समाज के हितों एवं अधिकारों के संरक्षण पर बल दिया।इस दौरान अंचलाधिकारी सूरज कुमार, पंचायती राजपदाधिकारी निधि प्रिया, प्रखंड नाजिर आशीष कुमार, अंचल नाजिर मुकेश कुमार, श्रवण कुमार, सुबोध कुमार, बीआरपी मिथिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी सत्यनिष्ठा की कसमें खायीं। यह पहल भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत कदम है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
प्रखंड व अंचल कर्मियों ने भ्रष्टाचार से बचने के लिए सत्यनिष्ठा की कसमें खायीं
