#जयपुर SMS हॉस्पिटल में अज्ञात लाश मिलने से फैली सनसनी,,

जयपुर


उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि दिनांक 19-10-2024 को समय 1.50 पीएम पर
पीसीआर जयपुर से जरिये टेलिफोन कानि मनोज 10431 ने दर्ज कराया कि एसएमएस ट्रोमा सेन्टर जयपुर से कम्पाउण्डर हंसराज ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति पुत्र अज्ञात उम्र 22 साल निवासी अज्ञात जो लुनियावास जयपुर तिलक हॉस्पीटल के पास आरटीए में चोट ग्रस्त होकर एम्बूलेन्स नम्बर आरजे 14 पीएफ 7085 द्वारा
दिनांक 18-10-2024 को पीटीडब्यू में भर्ती हुआ था जो दिनांक 18-10-2024 को 9.50 पीएम पर मर गया ।
लाश मुर्दाघर मे है ।

आदी मेडिकल ईतला की जांच एवं पोस्टमार्टम की कार्यावाही हेतू हैड कानि धूजी लाल
871 के जिम्मे की गयी । मृतक के वारिसान की तलाश जारी है आप भी अपने अज्ञात मृतक के वारिसान की तलाश करावें व मिलने पर थाना हाजा को सूचित करें ।
अपने क्षेत्र में
हुलिया मृतक :- मृतक अज्ञात, जिसकी उम्र करीब 22 साल करीब, सिर के बाल काले है व दाढी
बढी हुई है । शरीर पर लाल व सफेद रंग की धारीदार टी शर्ट पहने हुये है टीशर्ट पर सामने
ESSENTIALS लिखा हुआ है। कालें रंग का ट्राउजर पेन्ट पहन रखा है। पेन्ट के दोनो तरफ
सामने चेन वाली जेब लगी हुई है

Share
Now