बेगूसराय में हाल ही में हुई पीपी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 2 पिस्तौल और 1 देसी कट्टा 12 जिंदा कारतूस 3 मैगजीन 1 खोखा 1 पिलेट 1 चाकू 1 डायरी 5 मोबाइल एवं 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। लूट की यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर सोमवार को दोपहर एक बजे हुई। इस दौरान 6 की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर ज्वेलर्स की दुकान से लूट की कोशिश की। बताया गया है कि इस घटना के दौरान दो अपराधियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया था, जबकि एक दुकानदार द्वारा एक अपराधी को गोली भी लगी। बेगूसराय की एसपी मनीष कुमार ने बताया कि लूटकांड में शामिल अपराधियों की पहचान बेगूसराय और मुजफ्फरपुर के रहने वालों के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि मौके से पकड़े गए दो अपराधियों से पूछताछ के बाद चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में बरामद किए गए हथियारों को भी जब्त किया है। एसपी ने यह भी कहा कि कुछ अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
बेगूसराय में पीपी ज्वेलर्स लूटकांड: में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल किया 6 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
