नागपंचमी के मौके पर कांग्रेस ने साधा ज्योतिरादित्य सिंधया पर निशाना…

जबसे ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है तब से लेकर कांग्रेसी नेताओं द्वारा लगातार उन पर तंज कसा जाता रहा है। कुछ कांग्रेस नेताओं ने तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को दगाबाज तक करार दे दिया था। वहीं आज, नागपंचमी के मौके पर पूर्व पीसीसी चीफ और कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया है। 

अरुण यादव ने सिंधिया की तस्वीर ट्वीट करते हुए लोगों को नागपंचमी की शुभकामनाएं दी। वहीं, इस तस्वीर पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। 
 
आपको बता दें कि इसी वर्ष मार्च महीने में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा था कि कांग्रेस पहले की तरह की पार्टी नहीं रह गई है, इसलिए वहां रहकर जनसेवा नहीं हो सकती है। वहीं, हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली।

Share
Now