ज़िलाधिकारी सहारनपुर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर व उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार सहारनपुर के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री करुणेंद्र सिंह के आदेश के क्रम में आज को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 द्वारा गाँव महमूदपुर माजरा में दबिश की कार्यवाही की गई I दबिश के दौरान एक अभियुक्त विक्रम पुत्र फूल सिंह को 11 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आबकारी विभाग ने शुरू से ही कच्ची शराब को लेकर देहात में अभियान चला रखा है जिसका नतीजा यह देखने को मिला आबकारी निरीक्षक विकास कुमार यादव ने 11 लीटर कच्ची शराब बरामद की और एक अभियुक्त को मुकदमा दर्ज कार्य की गई जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया आबकारी निरीक्षक द्वारा मुखबिर की सूचना पर महमूदपुर गांव में कच्ची शराब बेची जा रही है इस पर वहां पर दविश देकर कार्यवाही की गई आबकारी निरीक्षक विकास कुमार यादव ने बताया बेहट तहसील से तीन बॉर्डर मिलते हैं वहां पर भी निगरानी रखनी पड़ती है कि हरियाणा चंडीगढ़ पंजाब की शराब उत्तर प्रदेश में दाखिल ना हो पाए कार्यवाही करने वाली टीम में प्रधान आबकारी सिपाही बलबीर सिंह, आपकारी सिपाही रवि, महिला सिपाही संगीता आदि मौजूद रहे
सहारनपुर में आबकारी निरीक्षक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उप आबकारी आयुक्त के निर्देशन में दी दबिश…
