Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

न्यायमूर्ति मोहित कुमार साह की कोर्ट द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर सहित सभी उत्तरदाताओं को नोटिस जारी

लोकसभा आम चुनाव-2024 के बांका संसदीय क्षेत्र से जवाहर कुमार झा बनाम गिरिधारी यादव एवं अन्य… प्रतिवादी संबंधित पटना उच्च न्यायालय में दायर आवेदन को मिली स्वीकृति।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान बांका लोकसभा क्षेत्र में जवाहर कुमार झा द्वारा उनके नामांकन रद्द होने से संबंधित मामले पर पटना उच्च न्यायालय में गिरिधारी यादव एवं अन्य प्रतिवादी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जिसपर पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति मोहित कुमार साह की पीठ द्वारा याचिकाकर्ता के आवेदन को “स्वीकार” कर लिया गया। साथ ही रिटर्निंग सहित सभी उत्तरदाताओं को नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्होंने पक्षों को सुनने के बाद पटना उच्च न्यायालय में उत्तरदाताओं को उपस्थित होकर अपना जवाब दाखिल करने को कहा।

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मोहित कुमार साह की खंडपीठ द्वारा की गई।मामले में श्री नंद गोपाल मिश्रा, अधिवक्ता और श्री प्रणव कुमार झा, अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय, ने जवाहर झा की ओर से उपस्थित हुए और इस मामले में उनका पक्ष रखा।

Share
Now