भारत बंद का दिखा व्यापक असर

बखरी( बेगूसराय )। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बखरी में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। सुबह से ही बंद समर्थक खगड़िया बस स्टैंड, बेगूसराय बस स्टैंड, फरकिया बस स्टैंड, बगरस चौक, शकरपुरा चौक, रामपुर चौक, मोहनपुर चौक, चक्हमीद, परिहारा चौक,सांसु चौक आदि को बांस बल्ला लगाकर जाम किए हुए थे। जिस वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई।इस बीच यात्रियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बंद समर्थकों ने मालगाड़ी को भी दस मिनट के लिए रोक दिया। भारत बंद का नेतृत्व विधायक सूर्यकांत पासवान, प्रमुख शिवचंद्र पासवान, पूर्व मुखिया शिवनारायण राम, भाजपा नेता विनोद राम, पूर्व पंसस पंकज पासवान, विपिन राम, अधिवक्ता गौरव कुमार, उप मुखिया अजित महतो, पार्षद हीरा राम, नंदकिशोर सदा, रमेश शैलेश, भावेश पासवान, दिलीप राम, रामचंद्र पासवान, कैलाश सदा, राजद के गुड्डू नट , डॉक्टर तालीम मोहमद समीद भिखारी दास, सुशील राम, श्रवण पम्पू, सागर पासवान, राधेकृष्ण पासवान, सुबोध राम आदि ने पूरे बाजार नारेबाजी कर भ्रमण किया तथा दुकानों को बंद करने का अनुरोध किया।इस दौरान चौक चौराहों पर प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिये।

Share
Now