Jaipur
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा जामिउ उलूम बड़ी मस्जिद जालूपुरा, जयपुर में मौलाना नसीबुद्दीन साहब कासमी मोहतमिम मदरसा हाजा एवं अध्यक्ष जमीयत उलेमा जयपुर की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अमजद खान साहब डीवाईएसपी राजस्थान पुलिस ने शिरकत फरमाई।
हजरत सदर व माननीय श्रीमती ममता मीणा जी जालुपुरा थाना प्रभारी एवं मुफ्ती शफीक साहब कासमी सेक्रेटरी जमियत उलेमा जयपुर एवं सभी उपस्थित लोगों ने ध्वजारोहण की रस्म अदा की।
जलसे की शुरुआत क़ुरान पाक और नात शरीफ की तिलावत से हुई
निजामत का दायित्व एडवोकेट मुफ्ती अमीरुद्दीन रहीमी ने निभाया।
मदरसे के अन्य छात्रों ने भी आज़ादी वतन के सन्दर्भ में तकरीर और नात व तराने के रूप में अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये!
कार्यक्रम के अध्यक्ष जमीयत उलेमा जयपुर के अध्यक्ष जनाब हजरत मौलाना नसीबुद्दीन साहब कासमी ने देश की आजादी के इतिहास पर संक्षिप्त भाषण दिया और इस देश की सदियों पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब पर रोशनी डाली।
हजरत ने देश के सभी वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और सभी से प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाएं रखने की अपील की.
इसके बाद मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के लिए उत्साहवर्धक बातें कहीं।
बाद में हजरत मुफ्ती मुहम्मद शफीक साहब कासमी ने भारत की आजादी के इतिहास और आपसी एकता व भाई चारे पर विशेष संबोधन दिया।
विशेष रूप से जालुपुरा बड़ी मस्जिद की कमेटी के अध्यक्ष जनाब हाजी यासीन साहब, पार्षद जनाब अयूब खान साहब, जनाब अब्दुल रज्जाक साहेब , जनाब मास्टर यूनुस साहब और अन्य मोहल्लेवासियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर मौलाना मसूद कासमी, कारी इसराइल, हाफिज अब्दुल अजीज, हाफिज सैयद, हाफिज मुहम्मद इमरान, कारी अमीनुद्दीन
मुफ्ती शहाबुद्दीन रहीमी कासमी
सेक्रेटरी जमीयत उलेमा राजस्थान,
इमाम मस्जिद हैज़म फ़रोशान अजमेरी गेट जयपुर आदि मौजूद रहे