श्रावस्ती में झमाझम बारिश से किसानों में खुशी की लहर…

किसानों को कुछ राहत का एहसास* नेपाल की तलहटी मे बसा खूबसूरत जिला श्रावस्ती में जुलाई महीने के शुरुआत में बरसात हुईं थी। तब से लेकर लगभग एक महीने से सभी किसान बादलों को ही निहार रहे हैं की पानी बरसने लगे तो जो धान की फसल लगाई गई हैं का विकास हो सके, लेकीन यह देखते देखते महीना बीत गए ।तब जाकर कल रात से तराई छात्रों में तथा अन्य कई स्थान पर भारी बारिश हुई है ।कहीं कहीं पर बहुत अधिक पानी भर गया है जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लेकिन कहीं पर पानी अधिक है इसलिए फसल दिखाई नहीं दे रहा क्योंकि अभी फसल छोटी है। इतना पानी हो गया है इधर देखो उधर पानी ही पानी ।यह पानी लगभग सभी लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक बहुत लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिली है। एवं किसानों के लिए तो अमृत वर्षा कहा जाए तो कम ही है।

Share
Now