हमास प्रमुख इस्माइल हानियां की तेहरान स्थित आवास पर हमले में मौत…

हमास के राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानियां ईरान में एक हमले में मौत हो गई है यह हमला तेहरान स्थित उनके आवास पर किया गया है । ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने हमले की पुष्टि की है साथ ही हमास के मीडिया चैनल अल अक्सा ने भी अपने प्रमुख स्माइल हानियां की मौत की पुष्टि की है इस्माइल कल ही ईरान के नए राष्ट्रपति के एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे और ईरान के सुप्रीम लीडर से भी मुलाकात की थी । इसराइल ने अभी इस हमले पर कुछ भी जवाब नहीं दिया है पर हमास ने कहा है की इस हमले की इसराइल को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और हमास अपनी जद्दोजेहद जारी रखेगा मध्य पूर्व में बढ़ रहे तनाव और खुली जंग के में यह हमला और इस्माइल हानिया की मौत आज में घी का काम करेगी याद रहे की इस्माइल हानिया के परिवार के 07 लोग भी ईद के दिन हमले में मारे गए थे जिनमें उनके बेटे और पोते भी शामिल थे इस्माइल हानिया इसराइल विरोध का बड़ा चेहरा थे

Share
Now