2 बच्चों के पिता से हुई पाकिस्तानी लडकी को मोहब्बत, सरहद लांघकर आई राजस्थान..

चूरू. कहते हैं प्यार की न कोई सीमा होती है और न ही प्यार करने वालों को कोई रोक सकता है. बहुचर्चित सीमा हैदर की लव स्टोरी के बाद अब एक और पाकिस्तानी दुल्हन भारत आई है. पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली 25 वर्षीय मेहविश सभी बंधनों को तोड़कर भारत आई और उसने राजस्थान के चूरू स्थित पिथिसर ग्राम निवासी दो बच्चों के पिता रहमान से निकाह कर लिया.

मेहविश अपनी बहन के घर इस्लामाबाद रहा करती थी. उसने प्यार के लिए अपने दो बच्चों को भी छोड़ दिया. इधर, रहमान भी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. रहमान की पहली पत्नी फरीदा बच्चों सहित अपने पीहर भादरा में रहती है. मेहविश को उसके ससुराल वाले बाघा बॉर्डर से लेकर रतननगर थाने पहुचे हैं, जहां पाकिस्तान की इस दुल्हन से पूछताछ की गई और उसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

मेहविश ने बताया कि वो पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है. जब वो दो साल की थी तो उसकी मां का देहांत हो गया और करीब 15 साल पहले उसके पिता जुल्फीकार की भी मौत हो गई. 12 साल पहले वो अपनी बहन साहिमा के पास इस्लामाबाद आ गई थी, जहां उसने दो माह तक ब्यूटी पार्लर का काम सीखा. वो पिछले 10 साल से ब्यूटी पार्लर का काम कर रही है. साल 2006 में बादामी बाग के एक व्यक्ति से उसकी शादी हुई थी. उसके पहले पति से दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 12 और 7 साल है. शादी के बाद उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली. महविश का पहले पति से 2018 में तलाक हो गया था.

चार साल पहले हुई पहचान :

मेहविश ने बताया कि जब वो अकेले जिंदगी जी रही थी, उसी वक्त उसकी इमो पर चूरू निवासी 30 वर्षीय रहमान से पहचान हुई. दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ने लगा. महविश ने अपनी बहन और बहनोई से बातचीत कर रहमान को शादी के लिए प्रपोज किया. प्रपोज करने के तीन दिन बाद साल 2022 में मेहविश ने रहमान से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर शादी की. उस वक्त रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा था. साल 2023 में मेहविश उमरा गई, जहां रहमान भी पहुंचा और दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया.

सोशल मीडिया पर लाइव आ कर रहमान से रचाई शादी

रहमान कुवैत में अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता है. रहमान की दोस्ती 2020 में सोशल मीडिया के द्वारा पाकिस्तान की महवीश से हो गई थी, जो प्यार में बदल गई तथा उसके बाद दोस्ती शादी में बदल गई. महवीश ने पाकिस्तान की कोर्ट के द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव होकर रहमान से शादी रचा ली. इसके बाद महवीश मक्का चली गई, जहां पर वह रहमान से मिली तथा 28 दिन तक रहमान के साथ रही. उसके बाद फिर वापस पाकिस्तान पहुंची. पाकिस्तान पहुंचने के बाद उसने एंबेसी के द्वारा भारत का वीजा लगवाया. 45 दिन की टूरिस्ट वीजा मिलने के बाद महवीश भारत के बाघा बॉर्डर पहुंची, जहां पर ससुराल पक्ष के लोग व गांव के सरपंच ने अगुवाई कर उसे ससुराल लेकर आए.

दो बच्चों के पिता से हुई मोहब्बत :

चूरू के रतन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिथिसर के रहने वाले रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का काम करता है. दो भाइयों में रहमान बड़ा है. उसका छोटा भाई सलीम गांव में ही रहता है, जो खेती-बाड़ी और परचून की दुकान चलाता है. रहमान के पिता अली शेर पशुपालक और खेती-बाड़ी करते हैं. रहमान की शादी साल 2011 में भादरा की फरीदा से हुई थी. रहमान के दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद रहमान की पत्नी से अनबन हो गई. फिलहाल फरीदा अपने पीहर में रहती है.

पहली पत्नी फ़रीदा ने भदरा पुलिस थाने में दी लिखित रिपोर्ट
वहीं, आज महवीश ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ चूरू के रतननगर थाना में पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की है. महवीश का कहना है कि वह लीगल तरीके से भारत पहुंची है. उसने सभी क़ानूनी प्रक्रिया पुरी की है. सरपंच जंगशेर खान व परिजनों का कहना है कि रहमान की पहली पत्नी की सहमति से ही यह शादी की गई है, जबकि रहमान की पहली पत्नी फ़रीदा ने महवीश का भारत आने का विरोध करते हुए भदरा पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दी है. रहमान की पत्नी फ़रीदा का कहना है कि रहमान से मेरा क़ानून तलाक नहीं हुआ है, ना मेरी तरफ से दूसरी शादी की अनुमति दी गई है.

Share
Now