याद किया गया कारगिल युद्ध शहीद जवानों को
कारगिल युद्ध के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के अमर शहीदों को आज रामानंद इंटर कालेज श्रावस्ती में विन्रम श्रद्धांजलि रूपी पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनमोल शुक्ला एवम जल्द ही उप प्रधानाचार्य बने अखिलेंद्र तिवारी प्रवक्ता (इतिहास ) और कई विद्वान शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे ।और बच्चों को एकत्र कर इस युद्ध पर प्रकाश डाला गया और बताया की देश उनके त्याग और बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा।
वतन पे जो फिदा होगा,अमर वो नौजवां होगा रहेगी जब तलक दुनिया,यह अफसाना बयां होगा।
रिपोर्ट : अनमोल शुक्ला श्रावस्ती