सहारनपुर आबकारी विभागजिला अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देश पर शराब की दुकानों पर लगाए गए पर्दे

कावड़ यात्रा को देखते हुए शराब की सरकारी दुकानों पर पर्दे लगा दिए गए हैं जिससे कि शिव भक्तों के आने जाने कोई भी लापरवाही हो
जिला अधिकारी मनीष बंसल ने भी अंबाला रोड में दिल्ली रोड पर भ्रमण किया है यहां से शिव भक्त गुजरेंगे कावड़ लेकर
जिसको देखते हुए आबकारी विभाग ने भी कमर ली है
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया अंबाला रोड, घंटाघर, दिल्ली रोड जहां-जहां से कावड़ लेकर शिव भक्त निकलेंगे जितनी भी दुकान रास्ते में है सब पर पर्दे लगाने का काम पूर्ण हो गया है आबकारी निरीक्षकों को आदेशित किया गया है कोई भी दुकान बिना पर्दे के खुलना ना पाए
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया कावड़ यात्रा शुरू होते ही आबकारी निरीक्षक अपने-अपने सेक्टर व सर्कल निगरानी करेंगे
आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने बताया सेक्टर एक व सेक्टर 2 ने बताया सरकारी शराब की दुकानों पर पर्दे लगा दिए गए हैं और सिपाहियों को दुकानों की निगरानी में लगाया गया है

Share
Now