- जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच को लेकर हुए विवाद के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में स्पाइसजेट के एक कर्मचारी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
- यह घटना तब घटी जब स्पाइसजेट की फूड सुपरवाइजर अनुराधा रानी वाहन गेट से एयरपोर्ट में प्रवेश कर रही थीं तभी सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने उन्हें रोक दिया।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तब तमाशा मच गया जब एक सीआईएसएफ जवान पर एक स्पाइसजेट एयरलाइंस (Spicejet Airlines) की महिला कर्मचारी ने हाथ उठा दिया।
इस घटना पर सीआईएसएफ के जवान का कहना है कि बिना तलाशी के जबरदस्ती व्हीकल गेट से अंदर जाने की जिद पर मना करने पर एयरलाइन की महिला स्टाफ भड़क गई। इसके बाद उसने तेजी में आकर सीआईएसएफ गिरिराज प्रसाद पर हाथ उठा दिया।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी को जयपुर हवाई अड्डे पर एयरलाइन क्रू के लिए पास के प्रवेश द्वार पर अनिवार्य जांच से गुजरने के लिए कहा गया था, लेकिन उस समय कोई भी महिला सीआईएसएफ कर्मी उपलब्ध नहीं थी। महिला कर्मचारी भड़क गई और उसने ड्यूटी पर मौजूद सीआईएसएफ कर्मी को थप्पड़ मार दिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”
थप्पड़ कांड का CCTV फुटेज आया सामने
स्पाइस जेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी को थप्पड़ मारते देख वहां हंगामा हो गया। साथ ही इस थप्पड़ कांड का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि स्पाइस जेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी जवान को थप्पड़ मार रही है। फिलहाल एयरपोर्ट पुलिस ने अनुराधा रानी पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।