कानपुर – देश के सबसे बड़े छात्र संगठन एम.एस.ओ. की जानिब से इंटर डिस्ट्रिक्ट इस्लामिक क्विज़ कॉम्पिटीशन का रिटेन इग्ज़ाम आज चार शहर कानपुर, इलाहाबाद, कौशांबी और प्रतापगढ़ में मुनक्किद हुआ जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। कानपुर में ये एग्ज़ाम काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही कि सरपरस्ती और एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के सदर मुहम्मद वासिक बेग बरकाती की सदारत में चमनगंज स्थित अर्शी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ जिसमें 160 बच्चों ने हिस्सा लिया।
रिटेन इग्ज़ाम का रिज़ल्ट 16 जून को बताया जायेगा जिसमें हर ज़िले से 15-15 बच्चे अगले राउंड के लिए चुने जायेंगे जिनका 23 जून को वायवा होगा। इग्ज़ाम में प्रथम आने वाले बच्चों को 21000 द्वितीय आने वाले बच्चों को 15000 और तृतीय आने वाले बच्चों को 11000 का पुरस्कार एम.एस.ओ. की जानिब से दिया जाएगा। लड़को के रुम में मुख्य रूप से समीर, फैज़ बेग, अनीस बेग, सरफराज़ आदि लोग निरिक्षक के रूप में मौजूद रहे और लड़कियो के रुम में मुख्य रूप से आयशा स्माईलिया, सादिया कौसर, सुम्बुल, अदीबा, जवेरिया, उज़ैरीन, निदा, यास्मीन आदि निरिक्षक के रूप में मौजूद रही।
एम.एस.ओ ने कराया इस्लामिक क्विज़ कॉम्पिटिशन का आयोजन
