पुलिस के शिकंजे से अभी भी बाहर है महंत! DVR से महिलाओं के 300 विडियो बरामद….

गाजियाबाद के छोटा हरिद्वार घाट के आरोपी महंत को 3 राज्यों में खोजा जा रहा है. उसे पकड़ने के लिए 2 पुलिस टीमें बनाई गईं हैं. उसकी तलाश में गाजियाबाद समेत दिल्ली, हरिद्वार, बागपत, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज में पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपी महंत के शर्मसार कर देने वाले कारनामों से हर कोई हैरान है. पुलिस को सीसीटीवी के डीवीआर से करीब 300 फुटेज बरामद हुए हैं, जिनमें चेंजिंग रूम में कपड़े बदलती महिलाओं के फुटेज हैं. आरोपी महंत इनको अपने मोबाइल में लाइव देखता था.

पुलिस ने आरोपी महंत द्वारा घाट पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया है. पुलिस ने उस चेंजिंग रूम को भो ढहा दिया है जिसमें सीसीटीवी लगा हुआ था. शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में पुलिस प्रशासन की टीम ने आरोपी महंत की गंगनहर के किनारे सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी 10-11 अवैध दुकानों को ध्वस्त किया है. वह इन दुकानों को किराए पर उठाकर बड़ी रकम पैदा किया करता था.

‘छोटा हरिद्वार’ घाट के चेंजिग रूम पर थी गंदी नजर

गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में बहने वाली गंगनहर का घाट ‘छोटा हरिद्वार’ के नाम से मशहूर है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं. घाट के किनारे चेंजिंग रूम बने हैं, जिनमें महिलाएं स्नान के बाद कपड़े बदलती हैं. इसी चेंजिंग रूम में घाट का महंत मुकेश गिरी गंदी नजर रखता था. महंत ने चेंजिग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था. इस कैमरे की लाइव फुटेज वो अपने मोबाइल पर देखा करता था. स्नान के बाद कपड़े बदलती महिलाओं के फुटेज मोबाइल में कैद मिले हैं जो इसका प्रमाण है.

महिला ने की पुलिस से शिकायत

घाट के महंत मुकेश की इस काली करतूत का खुलासा 21 मई को हुआ. घाट पर स्नान करने के बाद एक महिला अपनी 14 साल की बेटी के साथ चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने गई. इस बीच अचानक महिला की नजर वहां लगे CCTV पर पहुंची. जब उसने इसकी शिकायत घाट पर मौजूद जिम्मेदारों से की तो उन्होंने महिला को डरा धमका दिया. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली. डीसीपी ग्रामीण विवेक कुमार ने बताया है कि घटना गंभीर है, इसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मोबाइल में बना रखे थे 2 फोल्डर

आरोपी महंत मुकेश गिरी घटना के बाद से फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई हैं. पुलिस ने आरोपी महंत का मोबाइल बरामद किया है, जिसमें 5 दिन का डेटा मिला है. मोबाइल से महिलाओं के कपड़े बदलते समय की CCTV क्लिप भी मिली हैं. आरोपी महंत ने मोबाइल में हरिद्वार और छोटा हरिद्वार के नाम से दो फोल्डर बनाए हुए थे, जिनके नीचे सीसीटीवी एप को छुपा कर रखा हुआ था. साइबर एक्सपर्ट जब उसके मोबाइल पर प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने के प्रयास कर रहे थे तभी उन्हें इस हाइड एप का मोबाइल से पता चला. पुलिस आरोपी महंत की तलाश में जुटी हुई है.

Share
Now