देहरादून
दीपक गुप्ता
श्री बाबा बालक नाथ आयोजक समिति द्वारा 18 वां बाबा बालक नाथ जागरण एवं भंडारा शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड़ देहरादून पर शनिवार को आयोजित किया समिति ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा एवं हेमकुंड सहाब यात्रा शुरू हुई हें और यात्रा सुगमता से हो कोई विघ्न न हो इस उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन किया गया..
जिसमें अन्य राज्यों से विशेष कलाकार भरत सहारनपुरिया एंकर राकेश केशु, मुकेश इनायत ,मोहित नामदेव द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुति से भक्त मंत्रमुग्ध हो बाबा का गुणगान किया भजन सम्राट मुकेश इनायत ने मोरा वे मोरा,नाथ मेरे आ जांदा, जोगी रंग, दिन खुशियां दे भजनों पर देर रात तक संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया श्री राम एवम हनुमान, श्याम के भजनों पर संगत ने झूमकर बाबा का गुणगान किया आरती कर भजन संध्या को विश्राम दिया समिति हर वर्ष बाबा की भजन संध्या का आयोजन करती हें..
कार्यक्रम में राजपुर रोड विधायक खजान दास, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा,भाजपा नेता अनिल गोयल ,बजरंग दल विकास वर्मा नवीन गुप्ता, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मन्दिर सेवा दल, श्री बाला जी सेवा समिति, श्री शनि सेवा समिति, श्री कालिका माता मंदिर समिति, श्री महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था, श्री श्याम प्रेमी, श्याम दीवाने,श्री जगन्नाथ समिति, श्री राम मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर समिति, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, सुभाष सतपति अशोक वर्मा शिवा वर्मा, शिव सेना गौरव कुमार, नवीन मेहन्दीरता,गौरव तोमर,निशांत गुप्ता,मीनू दीदान रीतू अग्रवाल, सोनिया आनंद रावत, संजय गर्ग,अरुण शर्मा, मनमोहन शर्मा,राजेश कुमार,सहित सेंकड़ों संगत उपस्थित रहीं.
आयोजक समिति ने लक्की कूपन द्वारा संगत को उपहार अटेची, बैग, डिनर सेट, परफ्यूम,स्टील बॉटल इत्यादि प्रदान किए कार्यकम आयोजक मंडल में गुरमीत जायसवाल मीत,अंकुर कुकरेजा, महेन्द्र बाबा, राकेश मल्होत्रा, अजय सेकरी, पंकज कुकरेजा, राजीव तनेजा, बंसी कुकरेजा अंकुर जैन, दीपक जेठी, गुरप्रीत सिंह, गीता साहनी,दीपक गुप्ता नवेंदु चौहान का सहयोग से सफल कार्यकम हुआ।