PM के सामने बनारस में चुनाव लड़ेगा यह देश का चर्चित कॉमेडियन कहा सूरत और इंदौर जैसा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री और उन्‍हें रोस्‍ट कर खबरों में आए 29 साल के कॉमेडियन श्‍याम रंगीला अब उन्‍हें चुनावी मैदान में भी टक्‍कर देंगे. राजस्‍थान के रहने वाले श्‍याम रंगीला ने पिछले दिनों को यह बड़ा ऐलान किया है. उन्‍होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्‍स (ट्विटर) पर सोमवार को लिखा कि वह प्रधानमंत्री के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. कई लोगों ने पहले इस ऐलान को भी एक मजाक समझा. लेकिन रंगीला ने मीडिया के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

क्‍यों बनाया चुनाव लड़ने का मन
श्याम रंगीला ने कहा कि वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में वे वाराणसी पहुंचेंगे और अपना नामांकन करेंगे. उनका कहना था कि उन्हें यह भी नहीं मालूम कि कब कौन अपना नामांकन वापस ले लेगा. उनकी मानें तो वह लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और इसलिए ही उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है. श्‍याम रंगीला के मुताबिक वह अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे. श्याम रंगीला का कहना है कि वह जनता को संदेश देना चाहते हैं कि चुनाव होगा और उन्हें भी वोट किया जा सकता है.

जल्‍द जाएंगे वाराणसी
श्‍याम रंगीला ने कहा कि वह जल्द वाराणसी जाएंगे. श्याम रंगीला का मानना है कि वह इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं ताकि लोकतंत्र खतरे में न आए. यहां लोगों को वोट का विकल्प मिलेगा. सूरत और इंदौर जैसी स्थिति नहीं होगी. गौरतलब है कि सूरत और इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐन वक्त पर अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसकी वजह से बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो गई. श्याम रंगीला इसी वजह से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

Share
Now