फातिमा त्यागी ने हाई स्कूल में 86 तो इरम ने 84% अंकों के साथ परीक्षा की टॉप

इंटरमीडिएट की छात्रा इलमा त्यागी ने 80% अंक लेकर गांव का नाम किया रोशन
गांव और परिवार का नाम रोशन किया

शनिवार को घोषित हुए हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम में तहसील क्षेत्र के गांव बचीटी के छात्रों ने उच्च अंक प्राप्त कर गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। घोषित परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल की छात्रा फातिमा त्यागी ने 86%, इरम त्यागी ने 84% फरीन त्यागी ने 81%, सबा ने 80% और छात्र साहिब त्यागी ने 80% अंक पाकर क्षेत्र में नाम रोशन किया है। जबकि इसी गांव की छात्रा इलमा त्यागी ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम में 80%, तनु शर्मा ने 76%, तनु त्यागी ने 65%, फहीम त्यागी ने 65% अंक पाकर गांव का नाम रोशन किया है।
देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा ने दी बधाई
सफल हुए छात्र-छात्राओं को देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा ने बधाई देते हुए कहा सफल हुए छात्र-छात्राओं को देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से ग्रामीण परिवेश के इन छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है यह क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है। उधर एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रशांत त्यागी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल्द ही गांव के इन मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाएगा। गौरतलब हो की उक्त सभी छात्र और छात्राएं किसान गरीब मजदूर परिवारों के बच्चे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार से शिक्षा का प्रसार होना अपने आप में गौरवपूर्ण विषय है।