त्यागियों एवं अन्य समाज की नाराजगी BJP को पड़ सकती है भारीः राहुल प्रधान

मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में त्यागी समाज को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने पर अच्छी खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। त्यागी समाज के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजपूत समाज सैनी समाज को भी हाशिए पर रखा गया है जिसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है।

भाजपा त्यागी समाज, राजपूत समाज, सैनी समाज और बनिया वोटर बैंक माने जाते है। लेकिन भाजपा द्वारा त्यागी, राजपूत सैनी समाज को लोकसभा चुनाव में विशेष महत्व नहीं दिए जाने पर त्यागी,राजपूत, सैनी समाज के लोग लामबंद हो सकते है। पूर्व भाजपा किसान मोर्चा फायर ब्रांड नेता राहुल प्रधान ने पत्रकार बन्धु को बताया की त्यागी समाज को हाशिए पर रखना दुर्भाग्यपूर्ण है,

भाजपा की तरफ से त्यागी को मनाने तक का प्रयास नहीं किया जा रहा है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजपूत सैनी समाज को भी टिकट नहीं दिया गया, जिससे राजपुत, सैनी समाज में भी भाजपा की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे है। जबकि त्यागी समाज और राजपूत समाज में पश्चिमी उत्तर में एक से बढ़कर एक नेता

Share
Now