सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में कैंडल मार्च! आतिशी बोलीं- लोकतंत्र की हत्या.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा धीरे धीरे गरमाता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर काफी गुस्सा है. दिल्ली की मंत्री आतिशी समेत ‘आप’ कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान आतिशी ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, ”आज आम आदमी पार्टी के सभी विधायक और पार्षद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपने इलाकों में कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है”

देश में लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च-आतिशी

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं, AAP के कार्यालय को 2 दिनों से सील कर दिया गया है. क्या पीएम मोदी ने लोकतंत्र को खत्म करने का फैसला किया है? हम इसके खिलाफ कैंडल मार्च निकाल रहे हैं.”

Share
Now