UP: अब पूजा बनी हैवान: भाभी के साथ हुआ मनमुटाव तो दो मासूम बच्चो को पीट कर मार डाला……

यमुनानगर के मेजा क्षेत्र में हृदयविदारक घटना हुई है। यहां एक बुआ ने अपने दो मासूम भतीजों की हत्या कर दी। मांगने पर तुरंत खाना नहीं मिलने से नाराज युवती ने लकड़ी के पटरे से पहले अपनी भाभी पार्वती और फिर खाना खा रहे भतीजे लकी व सत्यम उर्फ अभि पर हमला कर दिया। अस्पताल ले जाने पर दोनों भाइयों की मौत हो गई।

उधर, आरोपित युवती पूजा दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गांव छोड़कर भाग निकली। पुलिस ने आठ किलोमीटर दूर घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया। अभियुक्ता ने कहा कि भाभी गाली देती थी, जिस कारण उसने घटना की। मृतक बच्चों के बाबा शिवशंकर की तहरीर पर मेजा पुलिस ने पूजा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

दोनों बेटों की मौत से मां बेसुध हो गई और बाकी लोग बिलख पड़े। बुधवार सुबह घटना का पता चलने पर डीसीपी यमुनानगर, एसीपी और इंस्पेक्टर मेजा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद अभियुक्ता की तलाश शुरू हुई, जिसे दोपहर बाद भखंदर गांव से गिरफ्तार किया गया। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं बताया गया है।

Share
Now