बैठक की अध्यक्षता सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता कमरुदीन जी ने की ओर संचालन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली ने किया
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ और बैठक में धारचुला (पिथौरागढ) मे धारचुला के व्यापार मण्डल द्वारा 91 मुस्लिम व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन रद करने की कडे शब्दों में निन्दा की गयी है और इस घटना को मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों को अपनी दुकाने बन्द करने के लिए मजबूर करने को भारतीय सविथान का उल्लंघन बताया गया और सरकार से मांग की गई है कि सरकार धारचुला मे धर्म के नाम पर उत्पीडन करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करे
किसी भी समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा किये गये अपराध के लिए पुरा समुदाय दोषी नही होता है, जिसने अपराध किया है उसे कडी से कडी सजा देनी चाहिए
बैठक मे निर्माण लिया गया है कि संविधान बचाओ गठबंधन का एक प्रतिनिधि मंडल उतरखणड के डीजीपी से मिलेगा और धारचुला मे मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों को परेशान करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेगा
बैठक मे मुख्य रूप से उतराखणड बचाओ गठबंधन के संयोजक पत्रकार इफ्तिखार त्यागी जी, काग्रेस के प्रदेश महामंत्री याकुब सिद्दीकी जी , आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली, समाजवादी पार्टी देहरादून के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता फुरकान अहमद कुरैशी, काग्रेस महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नजमा खान, वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राव नसीम अहमद,काग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली जी, श्रीमती रईश फातिमा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव नासिर हुसैन, डाक्टर सलीम अंसारी, आसिफ कुरेशी, एडवोकेट मुहम्मद दानिश, समाज सेवी मकबूल अंसारी आदि
गुलफाम अली
संयोजक मण्डल सदस्य
सविथान बचाव गठबंधन
संविधान बचाओ गठबंधन की बैठक संपन्न लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय….
