देहरादून: गाजियाबाद के एक व्यवसायी ने देहरादून के कुछ भूमाफियाओं पर आरोप लगाया है की , फर्जी जमीन की रजिस्ट्री कराकर उनके साथ करोड़ो रुपए की ठगी की गई है, ठगी का शिकार हुए व्यवसायी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने बताया है की फ्लैट बनाने के नाम पर सात रजिस्ट्री की गई थी, जिनका बाद में पता चला है की सभी रजिस्ट्री फर्जी तरीके से की गई , पीड़ित व्यवसाई ने इसमें मुख्य आरोपी अभिषेक राणा, कैलाश चंद जोशी,, आयुष जोशी, कासिम अंसारी, राजेश अग्रवाल, , बिन्नू दाई, रियासत, विजय वर्मा , अन्य भी कई को आरोपी बताया है
पीड़ित मोहित सेठ ने बताया ही की उन्होंने कई बार इन माफियाओं ने बात करनी चाही की , जो ये फर्जीवाड़ कर जमीन दी है, उनको वो सब पैसा सभी लोग लौटा दे , लेकिन कोई भी रुपए लौटाने को त्यार नहीं है, यहां तक कि पैसे की बात जब भी करते है , तो ऊपर से धमकियां और मिलती है,