मोदी सरकार ने 10 वर्षों में महिलाओं का विकास एवं उनके हितों की रक्षा करने का काम किया है : अरविन्द सिंह

पटना, 1 मार्च : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में लगातार महिलाओं के उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने का काम कर रही है। इसीलिए मोदी सरकार ने 2024 के बजट में भी देश की बेटियों के जीवन के रक्षा के लिए नीतियां बनाई है जिसने 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगाई जाएगी
जिससे कैंसर की रोकथाम की जा सके। आयुष्मान भारत का लाभ सभी आशावर्कर्स और आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा।

श्री अरविन्द ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे कार्य किए गए हैं। मुद्रा योजना के अंतर्गत महिलाओं को 30 करोड़ से अधिक ऋण दिए गए हैं, उज्ज्वला योजना के माध्यम से माताओं और बहनों को हानिकारक धुआं से मुक्त रसोई की सौगात दी है। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा, जनऔषधि केंद्र से सस्ती दवाएं, जन धन खाते हों, गांवों में शौचालय का निर्माण, पीएम आवास के पक्के घर, घरों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम हो।

दूसरी ओर गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते में 6 हजार रुपये भेजना हो, नौकरी करने वाली महिलाओं को वेतन के साथ 26 हफ्ते की छुट्टी देना हो, सुकन्या समृद्धि खातों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ब्याज देना हो। मोदी सरकार ने लगातार महिलाओं के उत्थान, उनके विकास एवं उनके हितों की रक्षा करने का काम किया है।

वहीं आज पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 70% से अधिक घरों की मालकिन महिलाएं हैं। मोदी सरकार में 10 साल में उच्च शिक्षा में महिलाओं के नामांकन में 28% की वृद्धि हुई है ये हैं मोदी की गारंटी।

Share
Now