INLD हरियाणा चीफ को 40 फायर कर गोलियों से भून डाला हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग 02सुरक्षा कर्मी….

हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह अपनी कार में थे जब हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूर्व विधायक नफे सिंह फॉर्चूनर कार में सवार थे. कहा जा रहा है कि कम से कम 40-50 राउंड फायरिंग की गई है.

इंडियन नेशनल लोक दल के एक प्रवक्ता ने बताया कि नफे सिंह राठी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. पार्टी के प्रवक्ता अमनदीप ने कहा कि सरकार से उनके लिए सुरक्षा मांगी जा रही थी लेकिन सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर पहले भी छिटपुट हमले हुए हैं. झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस को गोलियां चलने की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

नफे सिंह राठी की हत्या मामले की जांच के लिए दो डीएसपी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है. एसपी अर्पित जैन ने कहा कि हर पहलू से जांच की जाएगी. जिला पुलिस मामले की जांच करेगी और एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है.

Share
Now