ओवर स्पीड बनी यमराज ! बाइक भिड़ंत में चार लोगों की गई जान

कमालगंज फतेहगढ़ मार्ग पर बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक व एक किशोर की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को लोहिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कुटरा के सामने शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पांच युवकों को लोहिया अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टर ने चार को मृत घोषित कर दिया।

घायल युवक थाना कमालगंज के गांव खूटादेव का आशीष कुमार है। एक युवक की जेब में आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव भरतपुर रसूलपुर निवासी बृजमोहन(23) लिखा पाया गया। इस संबंध में मोहम्मदाबाद पुलिस को सूचना दी गई। भरतपुर ग्राम प्रधान के भाई लालू ने लोहिया अस्पताल में शव की शिनाख्त गांव के सफाईकर्मी सुग्रीव के पुत्र बृजमोहन के रूप में की। बृजमोहन ट्रैक्टर चलाता था।

Share
Now