रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/शुक्रवार को बखरी थाना परिसर में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ शब -ए- बारात मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें।पर्व के दौरान विशेष गश्ती के साथ साथ मजिस्ट्रेट भ्रमण करें।बैठक में बीडीओ महेशचंद्र, सीओ बखरी, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय,एस आई उदय शंकर कुमार, शंभू प्रसाद राय,सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी,उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा, पूर्व मुखिया अब्दुल हलीम, तुफैल खान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, पार्षद हीरा राम,सरपंच रामचंद्र पासवान,सलीम मियां,मो अली राज,मो समीम, राजकुमार राय, श्रवण कुमार साह आदि मौजूद थे।
