दून पुलिस के हत्थे चढ़ा सहारनपुर का स्मेक तस्कर।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन का साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को नशा तस्करों के विरुद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके चलते थाना क्लेमनटाउन क्षेत्रअंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आशारोडी बैरियर के पास चैकिंग अभियान के चलते मोहम्मद चाँद पुत्र जमील निवासी खान आलमपूरा हाई क्लास फर्नीचर वाली गली को 8.4 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया है व समय अनुसार न्यालय के समक्ष पेश किया गया
आपको बतादे सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति पिछले 20 वर्षों से देहरादून में कबूतर बेचने का कार्ये करता था।और इसी की आड़ में स्मेक बेच कर नोजवान व युवा पीढ़ी को नष्ट करने में लगा था सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की इसी के क्षेत्र के एक लकड़ी कारोबारी का इस व्यक्ति को भरपूर संरक्षण है तथा वही कारोबारी इस तस्कर को पीछे से स्पोर्ट कर इसकी पैरवी करता है।

देवभूमि उत्तराखंड को दून पुलिस ने नशा मुक्त करने हेतु ये गुडवर्क करते हुए आज यह साबित कर दिया है की अपराधी कितना भी चालक हो पुलिस की पकड़ से बच नही सकता ऐसे अपराधी को पकड़ने व सलाखों के पीछे डालने वाली पुलिस टीम के उ0नि0 अरविंद पवार

  1. का0 1717 शंकर सिंह
  2. का0 1607 पोपिन को

एक्सप्रेस न्यूज़ लाइव टीवी बधाई देता है और आशा करता है की दून पुलिस हमेशा की तरह ऐसे ही सतर्कता के साथ अपने कर्त्वय का पालन करती रहेगी।

Share
Now